Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

पीएम मोदी ने मन की बात में “रमज़ान” पर क्या कहा?

by | Jul 4, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’  के जरिए देश को संबोधित किया और रमजान की मुबारकबाद दी। यह कार्यक्रम का 32वां संस्करण था। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 30 अप्रैल को देश को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान युवाओं से कहा कि वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और रोज नए अनुभव करें। उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी कल्‍चर को खत्‍म कर उसकी जगह ईपीआई (एवरी पर्सन इज इंपॉर्टेंट) कल्चर शुरू करने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग इन गर्मियों की छुट्टियों में अलग-अलग काम कर रहे हैं। 5 जून यूं तो एक आम दिन है, लेकिन उस दिन विश्व पर्यावरण दिवस है। उन्होंने कहा कि बैक टू बेसिक्स का मतलब है खुद से जुड़ना। इस बात को महात्मा गांधी से बेहतर कौन जान सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब पंच महाभूतों से संपर्क होता है, तो हमारे शरीर में एक नई अनुभूति होती है। 5 जून को प्रकृति से जुड़ने का अभियान होना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने प्रकृति का संरक्षण किया और हमें भी यही करना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का जन्म और उनका महापरिनिर्वाण पेड़ के नीचे बैठकर हुआ था। हमारे देश में कई पूजा-अर्चना प्रकृति की पूजा का हिस्सा है। दुनिया के लिए अब 21 जून जाना-पहचाना दिन बन गया है। यह दुनिया भर में लोगों को जोड़ रहा है।इसके बाद उन्होंने कहा कि योग भारत की विश्व को एक देन है। उन्होंने कहा कि आज की जीवनशैली के कारण योग की बेहद जरूरत है।

मोदी ने कहा कि अखबार हों या टीवी चैनल हों, सरकार के तीन साल के कामकाज का लेखाजोखा दिखा रहे है। लोकतंत्र में सरकारों को जनता को अपने कामकाज का हिसाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कमियों को उजागर किया। मैं एक आम नागरिक हूं और मुझपर भी चीजों का असर वैसा ही पड़ता है, जैसा आप लोगों पर है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मन की बात से मुझे लगता है कि मैं लोगों के बीच ही बैठा हूं।

Recent Posts

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनसेवा सहकारी क्रेडिट सोसायटी का सम्मान,

कोऑपरेटिव बैंकिंग सेवाओं के अनुमोदन के साथ स्वर्ण पदक से सम्मानित मुंबई: '' जनसेवा सहकारी क्रेडिट सोसायटी जो गैर ब्याज आधारित काम करने वाला एकमात्र वित्तीय संस्था है जिसने 1,91000 मूल निवेश से अपना काम शुरू किया था लेकिन केवल सात साल की अवधि में पिछले साल 224 करोड़...

हदों को तोड़ती “लिपस्टिक अंडर माई बुर्का”

जावेद अनीस बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में दर्शकों से अपना दिमाग सिनेमा हाल से बाहर छोड़ देने की मांग करती हैं लेकिन “लिपस्टिक अंडर माई बुर्का” साल भर में रिलीज हुई उन चुनिन्दा फिल्मों में से हैं जो आपसे मनोरंजन के साथ–साथ सोचने की भी मांग करती है. हमारे समाज में मर्द ही...

कुपोषण पर “श्वेत पत्र” का क्या हुआ ?

जावेद अनीस, मध्य प्रदेश के लिये कुपोषण एक ऐसा कलंकहै जो पानी कि तरह पैसा बहा देने के बाद भी नहीं धुला है पिछले साल करीब एक दशक बाद  कुपोषण की भयावह स्थिति एक बार फिर सुर्खियाँ बनीं थीं. विपक्षी दलों ने इसे राज्य सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और असफलता बताकर घेरा था...

मालेगांव निगम चुनाव: मुस्लिम और कमल चिह्न, ओवैसी की पार्टी ने 7 सीटों पर लहराया जीत

By Maeeshat News  भारत की राजनीति आज जिस मुकाम पर है और आगे जहां जाने वाली है उसमें महाराष्ट्र के मालेगांव की नगर पालिका का चुनाव हकीकत बयां करता है. भाजपा ने प्रचार किया हुआ है कि तीन तलाक से मुस्लिम महिलाएं भाजपा की दिवानी हो रही हैं. यूपी के चुनाव के वक्त लखनऊ में...