Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

पीएम नरेंद्र मोदी ने मसर्रत रिहाई पर ज़ुबान खोली लेकिन नागालैंड में हुई बर्बरता पर खामूश रहे

by | Jul 4, 2025

नई दिल्ली: मसर्रत आलम मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की जबरदस्त मांग के आगे झुकते हुए बयान दिया कि आतंकवाद और अलगाववाद पर कोई दलबंदी नहीं। इस मामले में सदन के आक्रोश के साथ हूं। मैं सदन और देश को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने के बाद जो कुछ भी गतिविधियां हो रही हैं, वह भारत सरकार से न मशविरा करके हो रही हैं, न जानकारी देकर। राज्य में हो रहे फैसलों में हमारी सहमति नहीं है।

लेकिन वह नागालैंड के दीमापुर सेंट्रेल जेल के हादसे पर खामुश रहे जहाँ सय्यद फरीद खान को बंगलादेशी के इल्ज़ाम में क़ैद किया गया और रेप के झूटे इल्ज़ाम में मौत के घाट उतार दिया गया.

हालाँकि पीएम ने यह भी कहा कि देश की एकता के संबंध में दुनिया में गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। कृपया करके हमें देशभक्ति न सिखाएं। हमने राज्य सरकार से स्पष्टिकरण मांगा है। राज्य से इस संबंध से स्पष्टिकरण आने के बाद सदन को जानकारी दी जाएगी। संविधान की मर्यादा में कदम उठाए जाएंगे।

इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, इस सदन के कई सांसदों ने अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई पर चिंता व्यक्त की है। मैं सदन को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि नागरिक सुरक्षा पर हमारी सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। इस मसले पर संसद में बयान दिया कि उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार ने जो रिपोर्ट भेजी है उस पर केन्द्र ने स्पष्टीकरण मांगा है।

लेकिन विपक्ष सरकार के बयान से खुश नहीं है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहते हैं कि संसद में इस मुद्दे पर एक राय हो तो वो जम्मू-कश्मीर सरकार से अलग क्यों नहीं हो जाते। बाद में कांग्रेस ने वॉकआउट भी किया

दरअसल, आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से स्थगन प्रस्ताव स्वीकारने की अपील करते हुए कहा कि सीएम मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने अकेले ये फ़ैसला नहीं किया होगा। राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार का हवाला देते हुए खड़गे ने कहा कि मुफ़्ती ने ज़रूर पीएम से बात की होगी।

बीजेपी मसर्रत आलम रिहाई पर खुद को दूर रखना चाहती है इसलिए संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय चिंता का बताते हुए बीजेपी को भी इससे जोड़ा। पीएम के बयान के बावजूद विपक्ष हंगामा करता रहा और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन से वाकआउट किया।

गौरतलब है कि कट्टरपंथी हुर्रियत अलगावादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई इसीलिए हुई है, क्योंकि उसका डिटेंशन ऑर्डर जम्मू-कश्मीर सरकार ने साइन नहीं किया था।

 

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...