बीते दिनों न्यूजीलैंड में एक आंतकवादी ने मस्जिद में घुसकर नमाज अदा कर रहे कई लोगों को गोली मार दी थी. जिसके बाद दुनिया भर में इस घटना की निदा हुई थी. इस घटना के बाद शुक्रवार को समूचे देश की महिलाओं ने हिजाब पहनकर मुस्लिमों के प्रति एकजुटता दिखायी.
महिलाओं ने ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. कई महिलाओं ने ‘हेड स्कार्फ फॉर हार्मनी’ मुहिम का हिस्सा बन और नमाज पढने आये 50 मुस्लिमों की हत्या के आरोपी ऑस्ट्रेलियाई शख्स की नफरत की भावना के खिलाफ खड़ी हुईं.
बताते चलें कि एक सप्ताह पहले न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में दो मस्जिदों में एक श्वेत हमलावर के नस्ली हमले में 50 मुस्लिम मारे गये थे.