Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

नीतीश और योगी-मोदी में कोई फर्क नहीं- रिहाई मंच

by | Jul 4, 2025

रिहाई मंच ने पटना में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की बैठक पर माओवाद के नाम पर पुलिस छापे को मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार द्वारा विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश बताया है। मंच ने कहा है कि ये छापेमारी साबित करती है कि नीतीश कुमार की सरकार भी मोदी की तरह अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए पुलिस फोर्स का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।

रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज आलम ने कहा कि पटना के यूथ हॉस्टल परिसर में आयोजित इस बैठक में रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव समेत पूरे बिहार और झारखंड से दर्जनों संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। न्याय मंच के संयोजक रिंकू यादव के बुलावे पर आयोजित इस बैठक में सहारनपुर में दलितों पर हमले समेत पूरे देश में गौगुंडों द्वारा मुसलमानों पर जारी हमले और बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही थी।

शाहनवाज आलम ने कहा कि यह महज इत्तेफाक नहीं है कि सहारनपुर दलित हिंसा के खिलाफ आंदोलन करने वालों पर योगी सरकार नक्सली बताकर मुकदमें लाद रही है तो वहीं नीतीश कुमार की पुलिस भी दलितों और अल्पसंख्यकों का सवाल उठाने वालो पर माओवादी होने का आरोप लगाकर छापे मार रही है। उन्होंने कहा कि जन आंदोलनों को कुचलने की रणनीति बिल्कुल एक जैसी होना बताता है कि हिंदुत्व और कथित सामाजिक न्यायवादी सरकारों में दमन की रणनीति पर आमसहमति है।

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...