Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

नारीवादी आन्दोलन नारी शोषण और स्त्रियों के दमन का आन्दोलन : एक विचार

by | Jul 4, 2025

समानता का मतलब यह नहीं है कि महिला और पुरुष का कार्यक्षेत्र आवश्यक रूप से एक ही हो, दोनों एक ही जैसे काम करें, दोनों पर जीवन के सभी क्षेत्रों की ज़िम्मेदारियाँ समान रूप से लाद दी जाएं। इस मामले में प्रकृति ने दोनों पर बराबर बोझ नहीं डाला है।

मानव नस्ल को जारी रखने की सेवा में बीज डालने के सिवा और कोई काम पुरुष के सुपुर्द नहीं किया गया है। इसके बाद वह बिल्कुल स्वतंत्र है, जीवन के जिस क्षेत्र में चाहे काम करे। उसके विपरीत मानव जाति की सेवा का सारा बोझ स्त्री पर डाल दिया गया है। इसके लिए गर्भावस्था और उसके बाद पूरा एक साल सख़्तियां झेलते बीतता है, जिस दौरान वास्तव में वह आधा मुर्दा होती है। उसके लिए स्तनपान के पूरे दो साल ऐसे गुजरते हैं कि उस पर रात की नींद और दिन का सुकून हराम हो जाता है।

वह अपने खून से मानवता की खेती को सींचती है। इस पर बच्चे की प्रारंभिक परवरिश के कई साल इस मेहनत व परिश्रम से गुज़रते हैं कि वे अपना आराम, सुकून, अपनी खुशी और अपनी इच्छाओं को नई नस्ल पर कुर्बान कर देती है। जब हाल यह है तो न्याय का तकाजा क्या है? क्या न्याय यही है कि महिला से उसकी प्राकर्तिक एवं स्वाभाविक जिम्मेदारियों का निर्वाहन भी कराया जाए जिनमें पुरुष उसका साझेदार नहीं है और फिर उसके साथ साथ उस पर सभ्यता एवं संस्कृति की जिम्मेदारियों का बोझ भी पुरुष के बराबर लाद दिया जाए जिन से निपटने के लिए पुरुषों को प्रकृति की सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त रखा गया है?

क्या स्त्री से यह कहा जाए कि वह वो सारी मुसीबतें भी उठाए जो प्रकृति ने उस पर डाली हैं और फिर हमारे साथ आकर रोजी-रोटी कमाने की मेहनत और संघर्ष भी करे! राजनीति, न्यायालय, उद्योग और कला, बाज़ार, व्यापार, कृषि और शांति एवं देश की रक्षा के सेवाओं में भी बराबर का हिस्सा ले! हमारी सोसाइटी में आकर दिल भी बहलाए और विलासिता, आनंद और सुख के सामान भी प्रदान करे! यह न्याय नहीं अत्याचार है और समानता नहीं स्पष्ट असमानता है। ”

(पर्दा, मौलाना सैयद अबुल आला मौदूदी र.)

Recent Posts

मिर्ज़ा मंडी: यहाँ से बेगम हज़रत महल ने नेपाल कूच किया था !

सय्यद हुसैन अफसर लखनऊ वाह रे लखनऊ.अपने ज़ख़्मी सीने मे न जाने कितने क़िस्से ,कहानियां और दास्ताने छुपाए दुनिया भर मे मश्हूर हुवा.मोहल्ले का इतिहास दिलचस्प और उनसे ज़यादा वहां के रहने वालों की न भुलाने वाले दास्ताने इतिहास का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्ही मे से एक मोहल्ला...

मदीना में मुल्क़ से बाहर रहने वाले मुसलमानों का रमजान

वज़हुल कमर, Maeeshat News मदीना : रमजान अरबी कलैंडर के हिसाब से नौवां महीना होता है और 12 महीनों में सब से ज्यादा पवित्र महीना माना जता है। कुछ ओलमाओं का मान ना है कि अरबी का शब्द ‘रम्ज़’ से रमजान बानाया गया है जिस का अर्थ होता है मिटाना ख़त्म करना यानी ये महीने अपने...

आखिर क्यों है शिया और सुन्‍नी मुसलमानो का झगड़ा पुराना…??

632 ईसवी में पैगंबर मोहम्मद की मृत्यु हो गई। उन्होंने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था। उनकी मृत्‍यु के पश्‍चात यह सवाल खड़ा हो गया कि अब तेजी से फैलते इस्‍लाम धर्म का नेतृत्‍व किसके हाथ में होगा। कुछ लोगों ने नेता आम राय से चुनने की पैरवी की तो दूसरों का मत...

गौरक्षा के नाम पर मानव हत्याएँ, जनसेवा के नाम पर अडानी-अम्बानी की सेवा – यही है फासीवादी संघी सरकार का असली चेहरा

सत्यनारायण पिछली 1 अप्रैल को राजस्थान में एक मुस्लिम किसान को गौरक्षक गुण्डा दलों ने पीट-पीटकर मार दिया। हरियाणा के मेवात का ये डेयरी किसान पहलू खान 1 अप्रैल के दिन जयपुर के प्रसिद्ध साप्ताहिक हटवाड़ा पशु मेले से डेयरी यानी दूध के कारोबार के लिए गाय ख़रीदकर आ रहा था।...