मुंबई एंटी नारकोटिक को मिली बड़ी कामयाबी, 3.9 किलो एफेड्रिन के साथ दो नाइजेरियन गिरफ्तार।,दोनों आरोपी को मिली 6 जून तक पुलिस हिरासत।
शाहिद अंसारी
मुंबई- मुंबई के नारकोटिक्स विभाग के तमाम कोशिशो के बावजुद मुंबई में नशे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है और तस्करी बदस्तूर जारी है. ताजा मामले में घाटकोपर नारकोटिक्स विभाग ने 3.9 किलो एफेड्रिन के साथ दो नाइजेरियन नागरिको को गिरफ्तार किया है. घाटकोपर युनिट के इंस्पेक्टर विजय बेलगे ने बताया कि दोनों आरोपियों को सांताक्रुज कलिना यूनिवर्सिटी के नजदीक स्थित हंस भुगरा रोड से गिरफ्तार किया गया. साथ ही जब्त किये गए एफेड्रिन की कीमत दो लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों में पीटर क्लाइमेंट आरिज़ (32) और लकी अगब्राजु (33) का समावेश है. दोनों आरोपी खारघर – नवीमुंबई में रहते है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. एंटी नारकोटिक सेल के प्रमुख डीसीपी किशोर जाधव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिटर को सन 2012 में भी एनडीपीएस के तहत एम्फेटामाइन के साथ गिरफ्तार किया गया था और वो इस मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोगो किसे यह सामान देने सांताक्रुज आये थे. साथ ही पुलिस को शक है कि इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते है. जिसकी भी जांच पुलिस कर रही है