चुनाव से पहले किसी राजनीतिक दल को टीवी चैनल शुरू करने की अनुमति देने के मामले में चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
ख़बरों की माने तो चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले ‘नमो टीवी’ को लांच करने के मामले में कांग्रेस और ‘आप’ की शिकायत पर मंत्रालय से मामले के तथ्यों से अवगत कराने को कहा है। दोनों दलों ने चुनाव से ठीक पहले ‘नमो’ चैनल शुरू करने की इजाजत देने की शिकायत करते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
दलों ने आयोग से पूछा कि क्या इस चैनल को शुरू करने की इजाजत ली गई। चैनल के लोगो में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है और इस पर मोदी के भाषणों का प्रसारण किया जा रहा है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर बनी फिल्म की रिलीज, नमो टीवी की शुरुआत और ‘‘मैं भी चौकीदार’’ कार्यक्रम के प्रसारण मामले में भी मोदी को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आयोग के समक्ष की जा चुकी है।