डॉ. के.परमेश्वरन
ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित केरल के विख्यात लेखक श्री एस.के.पोट्टीकाट ने अपनी लंदन यात्रा का विवरण देते हुए सड़क पर लगे एक साइन बोर्ड का जिक्र किया था, जिस पर लिखा था-सड़कें पार करने में उतावलेपन से अस्पतालों में मरीज बढ़ते है। यह बात चौकीदार रहित रेलवे लाइनों के फाटकों पर भी लागू होती है। तेज रफ्तार से गुजरती रेलगाडि़यों के आने से पहले पटरियों को पार करने में लोग अक्सर जल्दबाजी दिखाते हैं, लेकिन वे रेलगाडि़यों के बारे में एक साधारण सी बात भूल जाते हैं कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही रेलगाड़ी को 1.7 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक मिनट से भी कम का समय लगता हैं। इसलिए सिर्फ आधे मिनट से भी कम का फायदा उठाने के प्रयास में हम रेल पटरियों को पार करने का प्रयास करते है, जहां कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार से रेलगाड़ी आ रही होती है।
रेल सेवाओं के इस्तेमाल खासकर रेल फाटकों को पार करने में हड़बड़ी से खतरों के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए भारतीय रेल और रेलवे सुरक्षा संगठन संयुक्त रूप से एक अभियान चला रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय रेल संघ (यूआईसी) वर्ष में एक बार ‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फाटक जागरूकता दिवस (आईएलसीएडी)’ मनाता है और इस बार यह 03 जून को है। भारतीय रेल भी इस वैश्विक अभियान में हिस्सा लेगी और लोगों को सड़कें पार करने तथा चौकीदार रहित रेलवे फाटकों को पार करने में जागरूक बनाएगी। आईएलसीएडी, लेवल क्रासिंग पर सुरक्षा बरतने के उपायों को बढ़ावा देने में शैक्षिक गतिविधियों पर भी ध्यान केन्द्रित करता है। यह मौजूदा राष्ट्रीय घटनाओं पर आधारित है और विभिन्न सहभागी देशों में 03 जून, 2014 को विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
मदुरै रेल डिवीजन भी 03 जून, 2014 को ‘अंतर्राष्ट्रीय चौकीदार रहित लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस’ में हिस्सा लेगी। इस दौरान डिवीजन के अधिकारी चौकीदार रहित रेलवे फाटकों का दौर कर आम जनता को इन्हें पार करने में हड़बड़ी से बचने के प्रति जागरूक करेंगे। यह प्रक्रिया 02 जून से 06 जून तक सभी दिनों में की जाएगी। इस दौरान जागरूकता सामग्री जैसे पोस्टरों और पम्पलेट्स का वितरण किया जाएगा। इस प्रचार कार्यक्रम में सड़कों पर नाटकों के जरिए और वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाया जाएगा। प्रचार अभियान में सुरक्षित उपायों के बारे में जानकारी देने वाले हाथ से बने पंखों, पेन और पेंसिलों को ग्रामीणों तथा स्कूली छात्रों में वितरित किया जाएगा।
मदुरै डिवीजन के रेलवे प्रबंधक श्री ए.के. रस्तोगी ने बताया कि भारतीय रेल की 31,254 लेवल क्रासिंग में से 12,500 फाटक बिना चौकीदार वाले है, जो लगभग 40 फीसदी है। ये बिना चौकीदार वाले रेलवे फाटक लगभग 40 फीसदी रेल दुर्घटनाओं का कारण बनते है, जिनमें से 66 फीसदी में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि रेल फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाएं बड़े पैमाने पर मानव जनित है और इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली किसी भी रेलगाड़ी को 1.7 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है। इसी तरह रेलगाड़ी चालकों को लेवल क्रासिंग के 600 मीटर दूर से ही इंजन की सीटी बजाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
भारतीय रेल ने चौकीदार रहित रेलवे फाटकों की जानकारी देने के लिए वास्तविक क्रासिंग से 200, 120 और 5 मीटर पहले से ही चार प्रकार के साइन बोर्डो, सड़क चेतावनी निशानों को उपलब्ध कराया है।
पहले साइन बोर्ड में एक रेल इंजन दो पट्टियां, दूसरे में एक इंजन और एक पट्टी है। तीसरे में एक स्पीड ब्रेकर चेतावनी और चौथे में बड़े-बड़े अक्षरों में ‘रूको, सुनो और आगे बढ़ो’ लिखा हुआ है।
रेलवे लगातार यात्रियों से अपील करता रहा है कि लेवल क्रासिंग पार करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। अधिक आवाज में कार का रेडियो बजाना, रेलगाड़ी को देखने के बावजूद लेवल क्रासिंग पार करने का प्रयास करना और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, ये सभी दुर्घटनाओं को सीधा निमंत्रण है, जिनसे जनहानि का जोखिम बना रहता है।
इसके अलावा भारतीय रेल अपने यात्रियों से बार-बार इस संदेश के माध्यम से अपील करती है कि आपकी जान कीमती है और घर पर आपके परिजन आपका इंतजार कर रहे है।
रेल सुरक्षा संगठन ने चौकीदार रहित रेलवे फाटकों को पार करते समय दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया है। संगठन बार बार कार और बस यात्रियों से यही अपील करता है कि अपने वाहन को रोककर नीचे उतरे और दोनों दिशाओं में देखें कि रेलगाड़ी तो नहीं आ रही है, अगर रेलगाड़ी नहीं आ रही है तभी रेलवे लाइन पार करिए।
अगली बार आप जब भी किसी लेवल क्रासिंग के पास से गुजरे तो याद रखिएगा – एक मिनट से भी कम समय का इंतजार आपके लिए जीवन भर फायदेमंद रहेगा और आप स्वस्थ, आनंदमय तथा प्रफुल्लित जीवन जिएंगे।
* अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस (आईएलीएडी) 03 जून, 2014 को मनाया जा रहा है।