By Maeeshat News
वॉलंटीयर्स ऑफ चेंज से जुड़ी ख़्वातीन वॉलंटीयर्स ने मीडिया के सामने अपने ख़यालात रखे और कई हल तलब मसअले उठाये।
उन्होंने एमसीडी स्कूल और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के मसअलों के साथ साथ यह भी मांग रखी कि इलाक़े के बाज़ार में औरतें बड़े पैमाने पर सामान ख़रीदने जाती हैं और वहां पानी के इंतेज़ाम और टॉयलेट्स बनाने की ज़रूरत महसूस होती है।
उनकी यह भी अपील थी कि वोटर उम्मीदवारों की बातों में न जाकर उनकी ख़ूबियों और कमियों का जायज़ा लेकर ही अपना नुमाइंदा चुनें।
इस मीडिया इंटरएक्शन में वॉलंटीयर्स ऑफ चेंज के वूमन डोमेन की इंचार्ज शाहीन कौसर, नाज़िया हुसैन, डॉ दरख़्शां फिरदौस, रेश्माबानो, व दीगर वॉलंटीयर्स ने हिस्सा लिया।