शाहिद अंसारी न्यूज़ एक्सप्रेस
मुंबई । आपने पिज़्ज़ा का आर्डर दिया है क्या ?आपकी दहलीज़ पर बस5 से 10 मिनट में पिज़्ज़ा आजायेगा आप हैरान हो गए होंगे की मुंबई की इस भीड़ भाड़ वाली जगह पर इतनी जल्दी कैसे मुमकिन है । लेकिन इस ना मुमकिन को मुमकिन बनाया जा चूका है अब ड्रोन के ज़रिये आपके घर पर हवाई रास्ते से पिज़्ज़ा भेजा जायेगा इसका टरायेल भी हो चूका है । और 2 से 3 साल में यह सर्विस पूरी तरह से शुरू हो जाएगी । लेकिन इसके लिए एक बड़ी समस्स्या है इस सर्विस को शुरु करने को लेकर ।मुंबई पुलिस ने सम्बंधित पिज़्ज़ा कंपनी को लेटर लिखा है की क्या इसके लिए उन्होंने किस तरह की परमीशन ली है यह दिखाएँ।ड्रोन के ज़रिये पिज़्ज़ा डिलेवरी का मुंबई के लोवर परेल में एक कामयाब तजुर्बा किया गया और इस कोशिश को कामयाब बनाया है फ्रेन्सिस्को पिज़्ज़ा नाम की कंपनी ने ।कैसे किया गया ये सफल प्रयोग ड्रोन से पिज़्ज़ा डिलीवरी का यह हम आपको बताएँगे ।जब लोवर परेल से मुंबई के वरली इलाके में एक गगन चुम्बी इमारत की छत पर पिज़्ज़ा डिलीवरी की जाती है तो लोग हैरान हो जाते हैं पूरे 10 मिनट के अन्दर यह डेढ़ किलो मीटर का सफर तय कर लोवर परेल से वरली स्थित एक गगन चुम्बी इमारत की छत पर जा पंहुचा ।देश का यह पहला सफल प्रयोग फ्रेन्सिस्को पिज़्ज़ा कंपनी के ज़रिये किया गया ।कंपनी के मुताबिक इसे पूरी तरह से कामयाब बनाने में 2 साल तक का समय लग सकता है लेकिन इसके लिए बिजली के तार और मोबाइल टावर समस्स्या खड़ी कर सकते हैं फिलाहल पुलिस ने इस कंपनी से लेटर लिख कर यह सवाल किया है की क्या atc से इसकी इजाज़त ली गयी है या नहीं …और इससे क्या नुकसान हो सकते हाँ पुलिस इसकी भी जाँच कर रही मुंबई पुलिस के जोन 3 के डीसीपी विनायक देशमुख के मुताबिक अगर इस पूरी प्रक्रिया के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गयी होगी तो सम्बंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है