अल्पसंख्यकों की मआशी क़ौमी धारे में शमूलीयत: मर्कज़ी हुकूमत का योग्दान और अल्पसंख्यकों का लायेहा-ए-अमल
नवंबर 2014,बवक़्त : 6:30बजे(शाम) ,इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेनटर ,लोधी रोड,नई दिल्ली
मईशत ने अपने सफ़र का आग़ाज़ EVENTआर्गेनाईज़ करने से किया है जो बतदरीज Maeeshat Media Pvt Ltdकी शक्ल में अब अज़ीम मीडीया हाऊस की शक्ल इख़तियार कर चुका है।आम क़ारईन तक पहुंचने के लिए हम ने प्रिंट ऐडीशन के साथ पाँच आलमी ज़बान (अंग्रेज़ी ,उर्दू,अरबी,फ़ारसी और हिन्दी )में www.maeeshat.inके नाम से अपनी वेबसाइट भी शुरू की है जो रोज़ाना क़ारईन तक अपने पैग़ाम को पहुंचाने का काम बहुसन-ओ-ख़ूबी अंजाम दे रहा है।इसी के साथ दुनिया में हो रही रोज़ाना तबदीलीयों से मुतास्सिर होकर इस बात की ज़रूरत महसूस की गई कि अक़ल्लीयतों ख़ुसूसन मुस्लमानों के इशूज़ पर वक़तन फ़वक़तन ऐसे प्रोग्राम तर्तीब दिए जाएं जो लोगों की गिरह कुशाई का सामान फ़राहम कर सकीं।अस्हाब हल-ओ-अक़द की ऐसी टोली जो रास्त तौर पर हालात से नबरदआज़मा होती हो उन्हें प्रोग्राम का हिस्सा बनाया जाये और उन के तजुर्बात से इस्तिफ़ादा किया जाये।साथ ही मुस्लमानों के तर्ज़ फ़िक्र-ओ-अमल से उन लोगों को रोशनास किराया जाये जोकिम अज़ कम अक़ल्लीयतों के हुक़ूक़ का तहफ़्फ़ुज़ हैं।
2009 ईःइस्लामी बैंकिंग सेमीनार,कोलकाता:2009 ईः में अपने आग़ाज़ के वक़्त ही हफ़तरोज़ा दी संडे इंडियन के इश्तिराक से कोलकाता के मुस्लिम इंस्टीटियूट में इस्लामिक बैंकिंग पर यक् रोज़ा सैमीनार का इनइक़ाद किया गया जिस में इस्लामिक डीवलपमनट बैंक (जद्दा )से वाबस्ता डाक्टर औसाफ़ अहमद,बीइरीज़ अमाना इंडिया से वाबस्ता डाक्टर शारिक निसार ,टोरस मीचोअल फ़ंड के मार्केटिंग हैड नाज़िश अहमद,इस्लामी तिजारा के मुदीर इमतियाज़ मरचैंट,इज़ाफ़ा इनवैस्टमैंट के एम डी अशर्फ़ मुहम्मदी,रिलाइंस ईमान मीचोल फ़नडके ज़िम्मेदार सय्यद इला-ए-उद्दीन,टाटा ए आई जी के वाइस परीसीडनट यूसुफ़ पंच मढ़ी वाला,इंडियन सैंटर फ़ार इस्लामिक फाइनांस के जनरल सैक्रेटरी ऐच अबद अलरक़ीब साहिबान ने शिरकत की और अपने ख़्यालात से आगाह किया।मुक़ामी तौर पर ताजिरों,मुफ़क्किरों ,अदीबों के साथ तलबा की बड़ी तादाद ने भी शिरकत की और फ़ाज़िल मुक़र्ररीन के ख़ताबात से इस्तिफ़ादा किया।
2010 ईः मुस्लिम सनअत कार चैलेंजिज़-ओ-मवाक़े सैमीनार ,मुंबई: 2010 ईः में हफ़तरोज़ा दी संडे इंडियन के इश्तिराक से ही मुस्लिम सनअत कारों की कान्फ़्रैंस इस्लाम जिमखाना ,मुंबई में मुनाक़िद हुई जिस में बीइरीज़ ग्रुप (बैंगलौर)के पार्टनर मुहम्मद सिद्दीक़ बीइरी,एलिसा मत इंटरनैशनल के सी एम डी ग़ुलाम पेश इमाम,ए टू जैड डायग्नोस्टिक सैंटर के मालिक डाक्टर मुहम्मद अली पाटनकर,अक़ल्लीयती वज़ीर हुकूमत महाराष्ट्र मुहम्मद आरिफ़ नसीम ख़ान,ताजिर-ओ-सनअत कार नीज़ महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी सदर अब्बू आसिम आज़मी,नीटन वालो इंडस्ट्रीज़ के मालिक वे आर शरीफ़,सूपारी वाला एक्सपोर्ट के सी एम डी अबद उल-क़ादिर फुज़लानी,मोती वाला ज्यूलरस के मालिक समद मोती वाला ,परोफ़ीशीइर (बैंगलौर)के एम डी ख़लील-उल-ल्लाह बैग वग़ैरा के इलावा कसीर तादाद में ताजिर-ओ-सनअत कारों ने शिरकत की और अपने ख़्यालात का इज़हार किया ।इसी प्रोग्राम में ऑफीसर शर्ट के मालिक इक़बाल अबद अलहमीद मैमन ,सय्यद मुहम्मद बीइरी,डाक्टर अबद उल-क़ादिर फुज़लानी,वे आर शरीफ़ को बेहतरीन ताजिर ऐवार्ड से भी नवाज़ा गया।
2011 ईः हिंदूस्तान में मुस्लमानों की मआशी क़ुव्वत सैमीनार,मुंबई: 2011 ईः में टू सर्किल डाट नैट के इश्तिराक से मुंबई के होटल ताज परीसीडनट में “Economic Empowerment of Muslims in India (Beyond Sachar Report)”पर सैमीनार मुनाक़िद किया गया जिस में सच्चर कमेटी के रुकन अब्बू सालिह शरीफ़,बंबई स्टाक ऐक्सचेंज के सी ई ओ आशीष कुमार चौहान,नैशनल असपाट ऐक्सचेंज के सी ई ओ अंजानी सिन्हा,बेसिक्स फाइनांस के डायरैक्टर विजय महाजन,टूर्स मीचोल फ़ंड के सी ई ओ सय्यद वक़ार नक़वी,तासीस के डायरैक्टर डाक्टर शार्क़ निसार,इंडियन सैंटर फ़ार इस्लामिक फाइनांस के जनरल सैक्रेटरी ऐच अबद अलरक़ीब ,वग़ैरा के इलावा कसीर तादाद में अस्हाब हल-ओ-अक़द ने शिरकत की और प्रोग्राम से इस्तिफ़ादा किया।इस प्रोग्राम में तासीस के डायरैक्टर डाक्टर शार्क़ निसार को उन की ख़िदमात के इव्ज़ ऐवार्ड से नवाज़ा गया।
2012 ईः चौथा कल हिंद अक़ल्लीयती मआशी इजलास ,मुंबई : 2012 ईः में मईशत ने बगै़र किसी इश्तिराक के तन-ए-तनहा कल हिंद अक़ल्लीयती मआशी इजलास का इनइक़ाद अक़ल्लीयतों की मआशी क़ौमी धारे में शमूलीयत: तजावीज़-ओ-लायेहा-ए-अमलके मौज़ू के तहत इस्लाम जिमखाना में किया जिस में इस्लामिक बैंक आफ़ बर्तानिया के मुशीर मुफ़्ती बरकत उल्लाह अबद उल-क़ादिर ,बी ऐस ई के डिप्टी डायरैक्टर अरूण डोलास,नैशनल असपाट ऐक्सचेंज के मार्केटिंग हैड संतोष मान सिंह,भिंडी बाज़ार प्रोजेक्ट के सी ओ ओ अबी ज़र दीवान जी,तासीस के डायरैक्टर डाक्टर शार्क़ निसार वग़ैरा ने बतौर मुक़र्रर शिरकत की जबकि महाराष्ट्र के वज़ीर मालियात जयंत पाटल ने अपना तहरीरी पैग़ाम भेजा जिसे साबिक़ ऐम एलए प्रिंसिपल सुहेल लोखंडवाला ने पढ़ कर सुनाया।इसी प्रोग्राम में नाथानी ग्रुप के सी एम डी अबद अलहमीद नाथानी नीज़ इस्लाम जिमखाना के सरबराह ज़का-ए-अल्लाह सिद्दीक़ी को मईशत 2012ऐवार्ड से गया।
2013 ईःपांचवां कल हिंद अक़ल्लीयती तिजारती इजलास,बैंगलौर: 22नवंबर2013 ईः को इन्फ़ार्मेशन टैक्नोलोजी की राजधानी शहर बैंगलौर के होटल केनोपी में पांचवां कल हिंद अक़ल्लीयती तिजारती इजलास मुनाक़िद किया गया जिस में मुलक-ओ-बैरून-ए-मुल्क से आए सनअत कारों वताजरों ने शिरकत की ।जिस में फार्मा लीफ़ की सरबराह शहनाज़ ज़की खलीली को बेहतरीन ख़ातून ताजिर 2013,मुस्लिम अनडसटरीलसटस एसोसी उष्ण को कॉरपोरेट सोशल रसपानसीबलीटी ऐवार्ड 2013,अमीज़ बिरयानी के सी एम डी नवाज़ शरीफ़ को बेहतरीन ताजराएवारड2013,ऐम पावर ग्लोबल अंक केडाइरकटराबद अल्लाह अकबर अली को बेहतरीन ताजराएवारड2013,और कम्पयूटर साईंसदाँ-ओ-ताजरसीद यसीन कोOutstanding innovations Award 2013से सरफ़राज़ किया गया ।जबकि इमादा ग्रुप (दोहा,क़ुतर)के सरबराह हुस्न अबद उल-करीम चोगले और इस्लामिक बैंक (लंदन)से वाबस्ता मुफ़्ती बरकत उल्लाह अबद उल-क़ादिर ने बतौर मेहमान ख़ुसूसी शिरकत की।बीइरीज़ ग्रुप के सरबराह सय्यद मुहम्मद बेरी,आई कीलीबीटर के एम डी शरीफ़ को टापू रथ,सिलवर लाईन ग्रुप के सरबराह फ़ारूक़ महमूद,मल्टी गेन के एम डी ख़ालिद अली,अमीज़ बिरयानी के एम डी नवाज़ शरीफ़ ,मुस्लिम अनडसटरीलसट के बानी सय्यद हुस्न वग़ैरा ने बतौर मुक़र्रर शिरकत की जबकि बड़ी तादाद में सनअत कारों-ओ-ताजिरोंने प्रोग्राम से इस्तिफ़ादा किया।जिस की तफ़सील http://urdu.maeeshat.in/?p=430 पर वज़ट करके हासिल कर सकते हैं।
साबिक़ा रवायात की रोशनी में ही अब हम छटा कल हिंद अक़ल्लीयती तिजारती इजलास 22नवंबर2014 ईः कुमलक की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सैंटर में मुनाक़िद करने जा रहे हैं जिस में सनअत कार ,ताजिर ,फ़लाही अंजुमनों के ज़िम्मेदार के इलावा बड़ी तादाद में उभरते हुए सनअत कारों की शिरकत मुतवक़्क़े है।ऐसे में हमारी आप से मोदबाना इलतिमास है कि आप भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनें और मुलक-ओ-मिल्लत के मआशी धारे को मज़बूत से मज़बूत तर बनाने में हमारा साथ दें।आप की शिरकत बाइस सआदत होगी ।