By Maeeshat News
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन की तर्ज पर जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है। इस भोजनालय में मात्र तीन रुपए में नाश्ता और पांच रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में शुरू किया जाएगा।
12 अप्रैल को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसका प्रेजेंटेशन देखने वाले हैं। इस योजना में सुबह नाश्ता, दिन का खाना और रात का डिनर भी दिया जाएगा।
अन्नपूर्णा भोजनालय के तहत गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 28, कानपुर में 28 और गोरखपुर में 18 कैंटीन पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर खुलेंगी। कुल 275 कैंटीन खोलने पर 153.59 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगर कोई नाश्ता, लंच और डिनर इस कैंटीन से करेगा तो उसकी जेब से 13 रुपए खर्च होंगे, जबकि इसकी लागत 48 रुपए आएगी। इस तरह बाकी बचे 35 रुपए सरकार और कैंटीन चलाने वाला मिलकर चुकाएगा।
इसमें नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो खाने में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल तथा चावल मिलेगा। अन्नपूर्णा भोजनालय उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे। भोजनालय उन जगहों पर खोलने का प्रयास किया जाएगा, जहां गरीब और मेहनतकश लोगों की तादाद अधिक होती है।
इससे पहले तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन की तर्ज पर पहले राजस्थान में अन्नापूर्णा भोजनालय की शुरूआत हुई। वहीं 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भी दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की गई है। दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। अब उत्तर प्रदेश सरकार भी इसी तरह के भोजनालय खोलने की तैयारी कर रही हैं।