Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

‘किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नही किया जायेगा’-रिहाई मंच

by | Jul 4, 2025

रिहाई मंच ने 13 मई को उत्तर प्रदेश भवन दिल्ली के सामने भीम आर्मी के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नही किया जायेगा। मंच ने कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनते ही पूरे सूबे में दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ सरकार के संरक्षण में लगातार हमले हो रहे हैं।

File Photo

मंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में सरकार के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर के द्वारा दाखिल किये गए शपथ-पत्र में कहा है कि योगी आदित्यनाथ पर 2007 में गोरखपुर में साम्प्रदायिकता फैलाने पर मुक़दमा दर्ज सम्बन्ध में सीबीसीआईडी द्वारा मांगी गयी अनुमति को सरकार ने 3 मई को देने से इनकार कर देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की योगी आदित्यनाथ अपने पद का दुरुपयोग करके बचना चाहते हैं।

रिहाई मंच लखनऊ प्रवक्ता अनिल यादव ने 13 मई को उत्तर प्रदेश भवन दिल्ली के सामने भीम आर्मी के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिस तरह से पूरे सूबे में सामंती तत्वों का मनोबल बढ़ा है उससे साफ़ हो गया योगी सरकार का उनको समर्थन प्राप्त है. इसी मनोबल पर पूरे प्रदेश में सवर्ण सामन्ती ताकतें दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई अस्मिता और आत्मसम्मान की लड़ाई है इसको हर कीमत पर संविधान के दायरे में रह कर लड़ा जायेगा।

सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता असद हयात ने कहा कि जिस तरह 2007 में गोरखपुर में साम्प्रदायिकता फैलाने पर मुक़दमा दर्ज करने के सन्दर्भ में प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने जबाब दिया है। इससे साबित है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है और उन्ही के इशारे पर यह नामंजूरी की गयी है. क्या इसी तरह कानून का शासन योगी सरकार स्थापित करना चाहती है।

अगर तीन मई को यह नामंजूरी हो गयी थी तो फिर 4 मई को सरकार के वकील ने है हाई कोर्ट को क्यों नही बताई ?

इसपर हाई कोर्ट ने अपनी नाखुशी का इज़हार करते हुए कहा था कि अगर यह बता दिया गया होता तब क्यों हम मुख्य सचिव को तलब करते। योगी आदित्यनाथ की विचारधारा कानून के शासन में नही रही है.अतीत में उनके भाषणों और कार्यकलापों से साफ़ होता है कि उन्होंने अपने राजनीतिक उदेश्य के लिय साम्प्रदायिकता का सहारा लिया है और वे हिंसा करने के लिए भी लोगों को भड़काते रहे हैं और अब सत्ता में आने के बाद सरकारी तंत्र का दुरूपयोग अपने पक्ष में कर रहे हैं।

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...