एक्सपोर्टस को राहत देते हुए सरकार ने विभिन्न एक्सपोर्ट प्रमोशन योजनाओं के तहत प्रॉडक्स की खरीद पर एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) तथा मुआवजा उपकर की छूट की अवधि मार्च, 2020 तक बढ़ा दी है।
ये रियायतें उन एक्सपोर्टस के लिए बढ़ाई गई हैं जो एक्सपोर्ट ओरियंटेंड यूनिट (ईओयू) योजना, निर्यात संवर्द्धन पूंजीगत सामान (ईपीसीजी) योजना तथा एडवांस ऑथराइजेशन के तहत घरेलू स्तर पर सामान खरीद रहे हैं या निर्यात के उद्देश्य से उनका इंपोर्ट कर रहे हैं।
ईपीसीजी एक्सपोर्ट प्रमोशन की एक योजना है जिसके तहत निर्यातक शून्य शुल्क पर कुछ पूंजीगत सामान का आयात कर सकता है, जिसका इस्तेमाल निर्यात से जुड़ी प्रौद्योगिकी के उन्नयन के लिए किया जाता है।