पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार
शाहिद अंसारी न्यूज़ एक्सप्रेस
एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के घर से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की चोरी करनेवाले 22 साल के नौकर को मुंबई पुलिस ने 48 घंटे में सलाखों के पीछे पहुचाया ।आरोपी की कोई पहचान ना होते हुए भी पुलिस ने इस चोरी के मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की छोटी कदकाठी वाले 22 साल के नौकर चोर ने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के घर से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की चोरी कर रफूचक्कर हो गया।4 महीने से सतीश कौशिक के घर पर साजन कुमार काम कर रहा था साजन कुमार को नौकरी पर रखने से पहले उसकी पहचान कर उस की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी थी इस लिए चोर नौकर को पकड़ना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।पैसो से लदा भारी भरकम बैग रिक्शा में रख साजनकुमार पहले अँधेरी स्टेशन गया उसे बोकारो झारखंड जाना था लेकिन साजन ने अपना इराद्दा बदला और चुराए पैसो में से 30 हज़ार रुपयों से मोबाइल और कपड़ो की शॉपिंग की करोडो की कैश एक होटेल में रख कर साजन कुर्ला गोवंडी में टहल रहा था।तभी तकनिकी इन्फोर्मेशन के ज़रिये पुलिस ने साजन कुमार को गिरफ्तार किया पुलिस ने साजन के पास से 1करोड़ 19 लाख 92 हज़ार 500 रुपये बरामद किये सवाल यह है की सतीश कौशिक के पास इतने बड़े पैमाने पे कैश किस मकसद से आई थी या फिर कौशिक इस कैश का क्या करनेवाले थे पुलिस के पास भी इन सवालों के जवाब नहीं है पुलिस की दलील है की कौशिक इस पैसे को बैंक में जमा करनेवाले थे
एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस मिलिंद भारम्बे ने कहा है की हम इसकी जानकारी इन्कोम टैक्स को भी दे चुके हैं ताकि वह इस बात का पता लगा सकें की यह पैसे कहाँ से आये ।