By Maeeshat News
अकसर विवादित बयां देनेवाले उत्तर प्रदेश में नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिनों के अंदर अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना को कहा और वहीं दूसरी तरफ योगी के सीएम बनते ही इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील कराएं।
इतना ही नहीं अन्य मीडिया सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गाजियाबाद में 15 बूचड़खानों को बंद कराया गया। ये बूचड़खाने गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में चल रहे थे। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में एक बूचड़खाने को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये बूचड़खाना बिना लाइसेंस के चल रहा था।
सरकार ने यह भी साफ किया है कि तहसील और थानों में किसी भी तरह का राजनैतिक दबाव नहीं होना चाहिए। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के दौरान बूचड़खाने को लेकर लगातार मुद्दा उठाते रहे हैं।