Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

उत्तर प्रदेश के 88.57 लाख बच्चों को कौन करेगा टीकाकरण …??

by | Jul 4, 2025

By Maeeshat News

प्रदेश के बच्चों को जेई की गंभीर बिमारी से बचाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टोलफ्री नम्बर व वेव साइट का उद्घाटन किया । जेई जैसी गंभीर बिमारियों की रोकथाम के लिये केन्द्र सरकार ने एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध करवाई है और ये अभियान 25 मई से शुरू कर 11 जून तक चलेगा जिसमें प्रदेश के 88 लाख 57 हजार बच्चों को जेई टीकाकरण किया जायेगा ।

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 1977 में पहली बार जेई जैसी गंभीर बिमारी का पता चला पर जानकारियों के अभाव में टीकाकरण का कार्य बाधित रहा । सन् 1998 में गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था और इस पर सदन में चर्चा भी की गयी थी ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जेई से कई मौते हुई थी । जेई टीकाकरण में 9 से 12 माह के बच्चों को पहली खुराक देना अति आवश्यक होता है और दूसरी खुराक 16 से 24 माह की आयु में दी जाती है । जेई जैसी गंभीर बिमारियों से बचने के लिये टीकाकरण के साथ आस पास के वातावरण की साफ-सफाई और जागरुकता भी महत्वपूर्ण होती है ।

अब सवाल ये उठता है कि योगी सरकार जेई टीकाकरण अभियान में 88 लाख 57 हजार बच्चों को खुराक देने और जागरुकता प्रदान करने की लम्बी चौडी डींग तो हॉक रही है परंतु सरकार ने ये नहीं बताया कि ये इतना बड़ा टीकाकरण अभियान चलायेगा कौन ? स्वास्थ्य मंत्री जेई की गंभीरता को दिखा जरूर रहे है पर ये गंभीर बिमारी का इलाज कौन करेगा । केन्द्र सरकार से मिली 1 करोड़ वैक्सीनों को कौन गॉव- गॉव पहुंचायेगा ?

योगी सरकार 1977 में जेई की बिमारी का पता चलने की बात कर रही है परंतु 1977 से सेवारत हुए जनस्वास्थ्य रक्षकों को भूल जाती है । सन् 2002 में केन्द्र सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य रक्षक योजना को प्रदेश स्तर पर चलाने के लिये आदेश दिया गया पर आज तक प्रदेश सरकार ने जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली नहीं की क्यों ? क्या सरकार के पास पूरे प्रदेश के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर मानकानुसार चिकित्सक या नर्से है ?

जनस्वास्थ्य रक्षकों के एक प्रमुख संगठन कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने जेई टीकाकरण अभियान पर प्रति क्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी घोषणा केवल कागजों पर आधारित है और इसमें योजना के अमलीकरण के विषय में कुछ भी नहीं बताया गया है । प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण और जागरुकता अभियान केवल जनस्वास्थ्य रक्षकों द्वारा ही चलाया जा सकता है क्योकिं सरकार के पास तो प्राथमिक चिकित्सालयों में स्टाफ की काफ़ी बड़ी संख्या में कमी है ।

वहीं रघुपति सिंह ने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सीएम योगी द्वारा टीकाकरण को लेकर सदन में उठाये गये सवाल की बात कर रहे है पर सच्चाई ये भी है कि योगी जी ने ही सबसे पहले जनस्वास्थ्य रक्षकों की बात उठाई थी । मुख्यमंत्री योगी द्वारा जनस्वास्थ्य रक्षक योजना को पुन शुरू करवाने के लिये 100 दिनों का समय मांगे जाने की बात बतातें हुए सिंह ने कहा कि सीएम ने हम लोगों को 100 दिनों का समय दिया है और हम लोग उनकें आश्वासन से संतुष्ट है ।

Recent Posts

IAS बनने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की श्रीधन्या

शुक्रवार को UPSC ने केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के नतीजे घोषित किए थे। UPSC में इस बार कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। वहीं, वायनाड की श्रीधन्या सुरेश यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला...

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित, 50 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन

By Maeeshat News  यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2016 का रिजल्ट घोषित हो गया है। नंदिनी के आर ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा स्थान जबकि गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम में 1099 लोगों ने UPSC क्वालिफाई कर लिया है।...

हिंदी में होगा इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू…

शायद ऐसा पहली बार होगा कि इंजीनियरिंग को हिंदी में पढ़ाया जाएगा. मध्‍य प्रदेश में इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. ये नया सत्र इसी साल से आरंभ होगा. छात्रों को छूट होगी कि वे पढ़ाई के माध्‍यम को अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक को चुन सकेंगे. एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस...

अच्छे दिन : संयुक्त राष्ट्र श्रम संगठन की रिपोर्ट में वर्ष 2017-18 में भारत की बेरोज़गारी

संयुक्त राष्ट्र श्रम संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017 और 2018 के बीच भारत में बेरोजगारी में इजाफा होने के पूरे आसार हैं। नया रोज़गार भी पैदा होने में कई अड़चनें आ सकती है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि पिछले साल के 1.77 करोड़ बेरोजगारों की तुलना में 2017 में...