लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण यानि 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चल रहा प्रचार आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को अपनी और करने में झोंक दी है।
बता दें कि सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में संसदीय सीटों के लिए 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस सीटों के लिए 11 अप्रैल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
आपकों बता दें कि प्रथम चरण के लिए होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश के कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। जिसमें बीजेपी के संजीव बालियान, सत्यपाल सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, डॉ महेश शर्मा, वीके सिंह, राघव लखनपाल, कुंवर भारतेन्द्र सिंह, रालोद के अजीत सिंह, जयंत चौधरी, कांग्रेस के इमरान मसूद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बसपा के हाजी याकूब, सपा के तबस्सुम हसन शामिल हैं।