By Maeeshat News
केन्द्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की हज समिति द्वारा हज 2017 के लिए प्राप्त 4,48,268 आवेदनों में से 1.2 9 लाख आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये।
11 जनवरी, 2017 को सऊदी अरब में हस्ताक्षर किए समझौते के तहत इस साल के हज के लिए 34,000 बर्थ की वृद्धि के बाद भारत में 1.70 लाख तीर्थयात्रियों का कोटा है। जब की पिछले साल तक भारत में 1.36 लाख तीर्थयात्रियों का कोटा था।
मंत्री नक़वी ने कहा कि “हमने हज 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदनों को प्रोत्साहित किया ताकि लोगों को पूर्ण पारदर्शिता और आराम से तीर्थयात्रा के लिए अवसर मिल सके। दिसंबर में, हज की एक नई वेबसाइट भी शुरू की गई। साथ ही यह पहली बार है कि हज आवेदन प्रक्रिया डिजिटल बना दी गई है। भारत की हज समिति ने इस साल 2 जनवरी को मोबाइल ऐप लॉन्च किया था।”
इस वर्ष लगभग 1.25 लाख तीर्थयात्रियों को भारत की हज समिति के माध्यम से, जबकि 45,000 लोग निजी टूर ऑपरेटर के माध्यम से जाएंगे।