Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

इजराइल फिलीस्तीन में पत्रकारों की कर रहा है ‘टारगेट किलिंग – जेयूसीएस

by | Jul 4, 2025

युद्ध अपराधी इजराइल के उत्पादों का बहिष्कार करे इंसाफ पसंद अवाम- जेयूसीएस

लखनऊ। जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसाइटी (जेयूसीएस) ने इजराली सेना द्वारा मारे गए पत्रकार रामी राॅयन, अहद जकाउत, खालिद हमाद, नजला महमूद हज, अब्दुरहमान जियाद अबु हिन, इज्जत दुहैर, बहाउद्दीन गरीब के पत्रकारीय जज्बे को सलाम करते हुए इजराइल की इस कायराना हरकत की कड़ी शब्दों में निंदा की। जेयूसीएस ने प्रख्यात साहित्यकार नवारुण भट्टाचार्य की असामयिक देहान्त पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दीै।

जेयूसीएस ने कहा कि इजराइल द्वारा अपनी साम्राज्यवादी नीति के विस्तार के तहत जिस तरह से बमबारी करके फिलिस्तीन के निहत्थे नागरिकों को खुलेआम मारा जा रहा है तथा मीडिया द्वारा जिस तरह से फिलिस्तीन के निहत्थे नागरिकों की मृत तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उसे लेकर विश्व बिरादरी में इजराइल के खिलाफ माहौल बन रहा है। सच उजागर होने से खुन्नस खाए इजराइल ने अब तक गाजा की रिपोर्टिंग कर रहे सात मीडिया कर्मियों को जिस तरह से निशाना बनाया है, उसने युद्ध नियमों का उल्लंघन किया है, यह करके इजराइल अन्तर्राष्ट्रीय नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ा रहा है।

जेयूसीएस के कार्यकारी सदस्य गुफरान सिद्दीकी, हरेराम मिश्र और अनिल यादव ने कहा कि जिस तरीके से इजराइल युद्ध अपराध कर रहा है और अब तक 1400 से अधिक लोगों की गाजा में हत्या की है, और जिस तरीके से उसने 7 पत्रकारों जिसमें रामी राॅयन जैसे फोटो जर्नलिस्ट भी शामिल थे कि हत्या की उससे साफ हो गया है कि इजराइल पत्रकारों की भी टारगेट किलिंग कर रहा है। किसी पत्रकार को इस तरह सिर्फ इसलिए निशाना बनाना कि वह उसके मानवता विरोधी जनसंहार को दुनिया के सामने ला रहा है, ऐसे युद्ध अपराधी इजराइल के खिलाफ हिन्दोस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के पत्रकारों की एकजुटता, इजराइल के साम्राज्यवादी मंसूबे को ध्वस्त करेगी।

जेयूसीएस ने अपील किया है कि इजराइल एक युद्ध अपराधी देश है, जो सिर्फ मुनाफे के लिए मानवीय सभ्यता का अंत करने पर उतारु है, वह पूरी दुनिया में अपनी कंपनियों के माध्यम से यह मुनाफाखोरी करता है और इस मुनाफे का बड़ा हिस्सा जनसंहार में खर्च करता है, ऐसे में हम सभी इंसाफ पसन्द अवाम इजराइल के बने उत्पादों का बहिष्कार करें।

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...