Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

इंदौर आकर, केफे भड़ास नहीं देखा तो क्या देखा

by | Jul 4, 2025

इंदौरः प्रत्येक शहर की अपनी पहचान होती है कुछ ,ेतिहासिक व प्राचंीन होती है तथा कुछ आधुनिक चीजे समय के साथ शहर की पहचान बन जाती है। ,ेसे ही केफे भड़ास आधुनिक इंदौर की नई पहचान है। इंदौर के युवाओं का मानना है कि यदि आपने इंदौर आकर केफे भड़ास नहीं देखा तो आपने आधुनिक इंदौर का कुछ भी नहीं देखा।
यह ,क सामान्य प्रश्न है कि केफे भड़ास में ,ेसा क्या है जो यह आधुनिक इंदौर की पहचान बन Ûया है। केफे भड़ास ,क ,ेसा सेन्टर है जहां आप सुर{ाा व्यवस्था के साथ अकेले में पूरी Ûोपनीयता से अपने Ûुस्से व उसके साथ जुड़ी नकारात्मक भावनाओं को व्यक्त कर सकते है। इससे आपके रिश्ते पर भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं होÛा क्योंकि किसी के सामने कुछ कहना हानिकारक हो सकता है। जिस स्थिती रिश्ते या व्यक्ति पर Ûुस्सा है उससे संबंधित वस्तुओं को पूरी ताकत से तोड़कर अंदर दबे Ûुस्से के ज्वाला को भड़ास पर आकर बाहर निकाल सकते हैं। इससे तनाव दूर होÛा और स्वयं में स्र्फूति महसूस करेंÛे। भारत में यह ,ेसा पहला सेन्टर है जहां आप अपने मन चाहें तरीके से अकेले में Ûुस्से को व्यक्त कर सकते हैं।
विदेशो में कई जÛह ,ेसे केन्द्र है जहां आप तोड़फोड़ करके अपने Ûुस्से को व्यक्त कर सकते हैं। भड़ास विश्व का पहला ,ेसा सेन्टर है जहां तोड़फोड़ के अलावा भी Ûुस्से को व्यक्त करने के शान्तिर्पू.ा तरीके है। Ûुस्सा व्यक्त करने के लि, तोड़फोड़ करने के बाद अथवा Ûुस्से को सीधे रचनात्मक दिशा में मोड़ने के लि, संÛीत के उपकर.ा स्वयं बजा,, पेन्टिÛ करे, ध्यान व योÛा तथा अन्य कई तरीके भड़ास में उपलब्ध है। इसके अलावा देसी तरीके से रोने चिल्लाने व अपशब्दों के उपयोÛ के लि, साउन्ड प्रुफ केबिन है जहां बेफ्रिक होकर स्वयं के मन के भाव व्यक्त करें। तोड़फोड़ करने पर चोट लÛने पर चिकित्सा सुविधा के साथ मार्Ûदर्शन के लि, विशेषज्ञ मनोचिकित्सक व काउन्सलर भी Û्राहक की डिमान्ड पर आपकी सहायता के लि, उपलब्ध है।
इसीलि, यह धार.ाा तेजी से फैलती जा रही है कि इंदौर आकर केफे भड़ास नहीं देखा तो आधुनिक इंदौर में कुछ नहीं देखा

Recent Posts

घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद में हुआ “राष्ट्रवादी” पार्टी का आग़ाज़

नई दिल्ली:  देश में अहम हिस्से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमा गहमी के बीच घाटी की राजनीति में एक नई सियासी पार्टी ने प्रवेश किया है। दरअसल, कश्मीर में एक नया राजनीतिक संगठन शुरू हुआ है, जिसका राष्ट्रवादी नजरिया है। इस संगठन का नाम जम्मू एंड कश्मीर पॉलिटिकल मूवमेंट...

चंद्रयान-2 की पूरी हुई रिहर्सल,कल दोपहर 2.43 पर होगी लॉन्चिंग

श्रीहरिकोटा इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का रिहर्सल सफल रहा और इसका काउंटडाउन रविवार शाम 6.43 से शुरु हो चुका है। 15 जुलाई को तकनीकी बाधा के चलते लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई थी। इसरो चीफ के. सिवन ने बताया, 'चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी...

अली अशरफ फातमी ने मधुबनी सीट से वापस लिया नामांकन

बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ...

लंका में अब तक 290 मौतें, 8 भारतीय

  श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। छुट्टियां मनाने गए कर्नाटक के 4 JDS नेताओं समेत 8 भारतीय भी मारे गए हैं। लंकाई सरकार ने धमाकों के पीछे स्थानीय आतंकवादी संगठन बताया है। सोमवार को कोलंबो में बस स्टेशन के पास 87...