दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रीपो रेट को 8 फीसदी पर स्थिर रखा है। हालांकि आरबीआई ने एसएलआर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। अब एसएलआर 22 फीसदी हो गया है।
आरबीआई ने सीआरआर को 4 फीसदी और रिवर्स रीपो रेट को 7 फीसदी पर स्थिर रखा है। एमएसएफ रेट 9 फीसदी पर कायम है।
मॉनिटरी पॉलिसी के दौरान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि आरबीआई ने महंगाई दर को जनवरी 2015 तक 8 फीसदी और जनवरी 2016 तक 6 फीसदी तक सीमित करने का लक्ष्य रखा है।
राजन ने कहा कि आरबीआई ने अनुमान जताया कि करेंट फिस्कल ईयर में जीडीपी 5.5 फीसदी या इससे आधा फीसदी उपर, नीचे रहेगी।
राजन ने कहा कि मॉनसून अब भी चिंता का विषय। खराब मॉनसून महंगाई का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि आरबीआई बैंकिंग सेक्टर में सुधार का अजेंडा आगे बढ़ाएगा।