चुनावी प्रचार अभियान जोरों पर हैं और विवादित बोलों का दौर शुरू हो चुका है।जयाप्रदा पर किए गए आजम खान का कमेंट न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ रहा है, बल्कि कई सिलेब्रिटीज भी इस पर नाराजगी जता रहे हैं।
रिचा चड्ढा ने लिखा, ‘जब आपको लगता है कि चुनाव अभियान इससे ज्यादा खराब नहीं हो सकते, आजम खान एंट्री करते हैं और अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ सेक्सिस्ट और कड़वी टिप्पणी करते हैं। ईमानदारी से लड़िए, यहां महिलाओं से अपनी दुश्मनी मत जाहिर कीजिए, भले ही राजनीति के लिए यह जरूरी हो।
दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने एक टिप्पणी की जिसे जयाप्रदा के लिए माना गया। आजम खान ने कहा था, ‘जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।’ आजम खान के इस बयान पर सिलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
अशोक पंडित ने भी बयान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से प्रतिक्रिया के इंतजार की बात कही।