बिहार के मिथिलांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता राजद के बागी नेता ने कहा आरजेडी में मेरे वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है। राजद से टिकट कटने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।
RJD ने कार्रवाई करते हुए अली अशरफ फातमी को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था। फातमी ने तब कहा था कि अगर शकील अहमद को कांग्रेस वहां से टिकट देती है तो वो नामांकन नहीं करेंगे अगर शकील निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो वो चुनाव मैदान में होंगे।
फातमी कई बार बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन इस बार उनका पत्ता कट गया जिसके बाद उन्होंने मधुबनी सीट से दावेदारी ठोंकी लेकिन ये सीट वीआपी के खाते में चली गई.