By Maeeshat News
मौजूद कुछ दिनों से बैंकिंग सेवाओं में लगातार फेरबदल हो रहें हैं। नोटबंदी के बाद तय की गई बचत खातों से नकदी निकासी की सीमाएं पूरी तरह से खत्म कर दी गई हैं. अब बचत खातों से जितना चाहें उतना पैसा निकाल सकते हैं।
नोटबंदी के बाद कैश निकासी की सभी तरह की सीमाएं १३ मार्च से समाप्त हो गई हैं। नोटबंदी के करीब 4 महीनों बाद कैश निकासी से जुड़े सभी रोक पहले जैसे हो जाएंगे।
13 मार्च से खाताधारी अपने सेविंग अकाउंट्स से मनचाहा कैश निकाल सकेंगे। अब तक सेविंग अकाउंट्स से हर सप्ताह अधिकतम 50 हजार रुपए ही निकाले जा सकते थे।
20 फरवरी से बचत खातों से हर हफ्ते 24,000 रुपए की जगह 50,000 रुपए तक निकाले जाने की छूट की गई थी। अब नोटबंदी के बाद कैश निकासी की सभी तरह की सीमाएं होली के दिन से समाप्त हो गई हैं।